हरिद्वार में कोरोना विस्फोट, डुबकी लगाकर कितने लोग ग्वालियर आए अफसरों को कुछ पता नहीं

ग्वालियर. ग्वालियर से काफी सारे लोग हरिद्वार कुंभ में डुबकी लगाने गए है यह कब गए है और कब आएगे इसकी किसी के पास कोई जानकारी नहीं है। बता दें कि कुंभ में एकदम से कोरोना से मरीजों की संख्या बढ़ी है और जो लोग कुंभ में डुबकी लगाकर निकले है उनमें से कई सारे पॉजिटिव मिल रहे है। ग्वालियर के लोग सड़क मार्ग से अपने वाहनों से भी हरिद्वार गए तो दूसरे वाहनों से भी खूब गए। इन लोगों का कोई अता-पता नहीं है और जब यह अस्पताल पहुंचते है तो पता चलता है कि यह कुंभ में डुबकी लगाकर आए थे।

वहीं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सिटी सेंटर स्थित जोनल दफ्तर में एक साथ 25 अफसरों-कर्मचारियों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद जोनल दफ्तर में हड़कंप मच गया है। इस दफ्तर में लगभग 150 लोगों का स्टॉफ काम करता है। इतनी बड़ी संख्या में अफसरों-कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूरे दफ्तर परिसर को सील कर सेनेटाइज किया गया है।