मप्र के लिए 450 टन ऑक्सीजन उपलब्ध कराएगी मोदी सरकार

भोपाल. मध्य प्रदेश में कोरोना संकट के इस समय में सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन की किल्लत के बीच राहत की खबर सामने आई है। केंद्र सरकार की तरफ से राज्यों के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित की गई। मध्य प्रदेश के लिए मोदी सरकार 450 मीट्रिक टन ऑक्सीजन देगी, सीएम शिवराज ने ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी है। सीएम शिवराज ने ट्वीट में लिखा है कि आज मध्य प्रदेश को केंद्र सरकार के सहयोग से 450 मी. टन ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित की गई है। मैं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को र्हदय से धन्यवाद देता हूं, आपने प्रदेश की जनता के कल्याण के लिए कभी कोई कसर नहीं छोड़ी आपके नेतृत्व में कोविड-19 के विरूद्ध प्रभावी लड़ाई जारी है।

इन जगहों से मप्र को मिलेगी ऑक्सीजन

आईनॉक्स (गुजरात)- 120 मीट्रिक टन
आईनॉक्स (देवरी)- 40 मीट्रिक टन
आईनॉक्स (मोदीनगर)- 70 मीट्रिक टन
लिंडे (भिलाई)- 60 मीट्रिक टन
स्टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (भिलाई)- 80 मीट्रिक टन
लिंडे (राउरकेला)- 40 मीट्रिक टन
स्टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (राउरकेला)- 40 मीट्रिक टन