ग्वालियर में सुबह 10 बजते ही सब बंद, पुलिस हुई सख्त, सड़कें सूनी
ग्वालियर. गुरूवार सुबह 6 बजे से ही कोरोना कर्फ्यू लागू हो गया था लेकिन सुबह 10 बजे तक दूध, ब्रेड, टोस्ट और सब्जी के लिए छूट दी गई थी। इस छूट की आड़ में सुबह से बाजरों और सड़कों पर चहल-पहल नजर आई। पुलिस थी लेकिन सख्ती नहीं कर रही थी लोग बेपरवाह सड़कों पर बिना मास्क, सोशल डिस्टेंस के घूमते नजर आए।
10 बजते ही बाजार बंद, पुलिस हुई सख्त
जैसे ही गुरूवार सुबह 10 बजे पुलिस सड़कों पर निकल आई और मुरार व लश्कर को बाजारों में एसडीएम, सीएसपी अपनी-अपनी टामों के साथ घूमते हुए नजर आए और कार्रवाई शुरू कर दी। सिर्फ 30 मिनट लगे और बाजार पूरी तरह बंद हो गए। कुछ ही देर में बाजारों में सन्नाटा पसर गया इसके बाद चौराहों और नकों पर पुलिस ने चेकिंग शुरू कर दी।
बिना कारण घूमने वालों को पुलिस ने सबक सिखाया
सुरक्षा व्यवस्था को चेक करने के लिए एसपी अमित सांघी खुद सड़कों पर निकले और उनके राउंड पर निकलते ही पूरे शहर में पुलिस अलर्ट मोड में आ गई। जो बिना कारण सड़कों पर घूमते नजर आए उन पर सख्ती से कार्रवाई की गई। लोगों से जुर्माना वसूला गया। कुछ को हिरासत में लेकर थाने तक पहुंचाया गया और कुछ लोगों ने वैक्सीन लगवाने जाने तो किसी ने अस्पताल जाने का बहाना बनाया लेकिन पुलिस से नहीं बच सके।
पुलिस ने 10 बजे के बाद टेंपो बंद करा दिए
कोरोना कर्फ्यू के दौरान परिवहन में छूट थी इसमें बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट से आने-जाने वाले नागरिक के लिए टैक्सी व टेंपो और ऑटो चलने थे लेकिन पुलिस ने 10 बजे के बाद टेंपो भी बंद करा दिए। चौराहों पर तैनात पुलिस जवानों को यह नहीं पता था कि टेंपो और ऑटो को परिवहन की छूट है। जब अफसरों ने समझाया तो वापस सवारी वाहनों को निकलने दिया गया।