सीएम योगी आदित्यनाथ व अखिलेश यादव कोरोना पॉजिटिव
उत्तर प्रदेश. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी कोरोना हो गए है वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। खुद अखिलेश यादव ने ट्वीट कर यह जानकारी दी फिलहाल उन्होंने खुद को घर में क्वारंटाइन किया है। अखिलेश यादव के केस में चिंता की सबसे बड़ी बात यह है कि वे हाल ही में हरिद्वार कुंभ मेले में हिस्सा लेकर लौटे थे। यानी कोरोना संक्रमण कहीं न कहीं कुंभ मेले में भी फैल रहा है।
इस बीच बॉलीवुड की कई हस्तियां कोरोना पॉजिटिव हो चुकी है। जानकारी के अनुसार आशुतोष राणा की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है इसके बाद उन्होंने खुद को घर में आईसोलेट कर लिया है। आशुतोष ने पिछले दिनों कोरोना का टीका लगवाया था। आशुतोष राणाने ट्वीट किया कि 6 अप्रैल को कोरोना वैक्सीन लगवाई थी लेकिन इसके बावजूद भी कोरोना संक्रमित हो गया हूं।