ग्वालियर में कोरोना संक्रमित 23 हजार पार, देर रात 801 नए संक्रमित मिले व 9 की मौत हुई
ग्वालियर. मंगलवार देर शाम को ग्वालियर में कोरोना संक्रमण ने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए, मंगलवार को 3192 सैंपल में 810 नए संक्रमित मिले है। इनमें से 72 संक्रमित बीएसएफ टेकनपुर के जवान व अफसर है साथ ही 29 जिले के बाहर के मरीज है जबकि 9 लोगों की मौत हुई है। एक दिन पहले सोमवार को कुल संक्रमित का आंकड़ा 22 हजार पर पहुंचा था पर मंगलवार को यह 23 हजार क्रॉस कर गया है। कुल मौत का आंकड़ा 349 पर पहुंच गया है। लगातार कोरोना बढ़ने के कारण ही 15 अप्रैल से 7 दिन का कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है जिसमें सिर्फ सुबह 9 बजे तक सब्जी व दूध खरीदने के लिए छूट दी गई है।
इनकी हुई मौत
मंगलवार को मरने वालों में माधौगंज निवासी 91 वर्षीय आनंद नारायण तिवारी, समाधिया कॉलोनी निवासी 55 वर्षीय रजनी नेनानी, आनंद नगर निवासी 65 वर्षीय अखिलेश दीक्षित, सेवा नगर निवासी 70 वर्षीय हरी सिंह, ठाकुर बाबा रोड डबरा निवासी 50 वर्षीय सच्चिदानंद रोहिरा, भिंड निवासी 73 वर्षीय राधेश्याम सोनी, मेहगांव निवासी 84 वर्षीय भगवती प्रसाद त्रिपाठी, दतिया निवासी 63 वर्षीय शीला यादव, छतरपुर निवासी 58 वर्षीय राकेश बिहारी गुप्ता शामिल है।