ग्वालियर में कोरोना संक्रमित 22 हजार पार, 576 नए संक्रमित, 6 की मौत

ग्वालियर. सोमवार की देर शाम को कोरोना संक्रमण का ग्वालियर में महा विस्फोट हुआ, 1741 सैंपल में से 576 नए कोरोना संक्रमित मिले है सिर्फ पांच दिन में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा 20 हजार से बढ़कर 22 हजार के पार हो गया है। धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण की स्पीड बढ़ती जा रही है साथ ही सोमवार को 6 संक्रमित की मौत हुई है। कुल मौत का आंकड़ा 336 हो गया है। लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सोमवार की शाम को जिला प्रशासन ने सभी धार्मिक संस्थानों व स्थान पर आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी है साथ ही भीड़ न एकत्रित करने की निर्देश जारी किए है।

प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है प्रदेश के महानगरों ग्वालियर, भोपाल, इंदौर, जबलपुर और उज्जैन में हालात बेकाबू होते जा रहे है। प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सभी शहरों में लॉकडाउन लगाया है। भोपाल, इंदौर व उज्जैन में 19 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन लगाया है। ग्वालियर में भी बीते 5 दिन में कोरोना ने संक्रमित की संख्या के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। रविवार को जिले में जहां रिकॉर्ड 515 पॉजिटिव केस आए थे वहीं सोमवार को कोरोना ने खुद का एक दिन पहले बना रिकॉर्ड तोड़ दिया।

बता दें कि जिले में 6 की मौत हुई है यह सभी 30 मार्च से लेकर 12 अप्रैल के बीच संक्रमित आए थे। सोमवार को संक्रमित की मोत के बाद समय पर परिजन को सूचना नहीं देने पर काफी हंगामा भी हुआ है। तीन संक्रमित के नाम के सामने एक ही मोबाइल नंबर होने से परिजन को समय पर सूचना नहीं पहुंच सकी इसके बाद कलेक्टर ने संक्रमित के परिजन को सूचना देने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को नियुक्ति की है।