ग्वालियर में 60 घंटे की बंदिश के बाद जिस क्षेत्र में टूटेगा नियम वहां कोरोना कर्फ्यू लगेगा
ग्वालियर. कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथम के लिए अब प्रशासन ने और सख्त रणनीति बनाई है। अभी तक कोरोना गाइडलाइन के पालन के लिए चालान और सीलिंग की कार्रवाई के बाद भी न मानने पर अब कोरोना कर्फ्यू लगाया जाएगा। जिन बाजार, मॉल या क्षेत्र विशेष में कोरोना गाइडलाइन टूटेगी वहां इंसीडेंट कमांडर अपने स्तर पर कर्फ्यू लगा सकेंगे।
शहर के प्रमुख बाजारों में संभागायुक्त आशीष सक्सेना, आईजी अविनाश शर्मा सहित अफसरों ने निरीक्षण किया था और मास्क भी बांटे थे। इसी निरीक्षण में यह देखने में आया कि शहर में इतनी सख्ती के बाद भी लोग मान नहीं रहे है। इसी कारण इंसीडेंट कमांडर स्तर पर क्षेत्र विशेष में कोरोना कर्फ्यू लगाने के लिए निर्णय लिया गया है। सोमवार से इसका प्रयोग भी शुरू कर दिया जाएगा। वहीं शहर के ऐसे वार्ड और क्षेत्र जहां कोरोना पहले और अब भी लगातार पनप रहा है वहां कलेक्टर लॉकडाउन लगाएंगे।
हाल ही में ऊर्जासचिव के ग्वालियर आगमन के दौरान यहां ऐसे 6 वार्डों की समीक्षा की गई थी जहां पहले कोरोना लहर में भी ज्यादा संक्रमण था और इस बार भी ज्यादा संक्रमण है। इन वार्डों को हॉट स्पॉट माना जा रहा है। इसी के बाद इनमें से तीन वार्ड 18 यानी डीडी, शताब्दीपुरम क्षेत्र, वार्ड 30 यानी सिटी सेंटर क्षेत्र और वार्ड 60 अवाडपुरा कंपू क्षेत्र में संक्रमण के केस ज्यादा सामने आए है।