ग्वालियर चंबल में बिगड़ रहे हालात, ग्वालियर में 315, दतिया में 38 व भिंड में 23 कोरोना पॉजिटिव
ग्वालियर. कोरोना वायरस ग्वालियर-चंबल संभाग में बहुत तेजी से फैल रहा है। हर रोज सैकड़ों की तादाद में पूरे संभाग में मरीज आ रहे है। गुरूवार की शाम स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई कोविड-19 बुलेटिन में ग्वालियर में 315 पॉजिटिव मरीज आए है। इसी तरह दतिया में 38 और भिंड में 23 मरीज पॉजिटिव आए है। वहीं ग्वालियर के दो और भिंड में एक कोरोना संदिग्ध की मौत की खबर है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार ग्वालियर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों एक साथ 315 आए है। इसमें करीब 300 मरीज ग्वालियर जिले के है। शेष 15 मरीज दूसरे जिलों से अस्वास्थ्य होकर उपचार के लिए आए है। वहीं ग्वालियर में मुरैना निवासी साहब सिंह (70) कोरोना संदिग्ध की मौत उपचार के दौरान हो गई। दौलतगंज निवासी रहमानी बेगम (66) की उपचार के दौरान मौत हुई है। इधर दतिया में 38 लोग अस्वास्थ्य होने के बाद पॉजिटिव निकले। भिंड में भी कोरोना मरीजों की संख्या अर्थ शतक पर कर चुकी है। गुरूवार को 23 मरीज पॉजिटिव निकले। यहीं रौन निवासी एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हुई है।