भारत सरकार के पूर्व उप प्रधानमंत्री स्व. बाबू जगजीवन राम जी की जयंती मनाई
विधायक डा. सिकरवार ने किया 125 से अधिक बुर्जुगों का सम्मान
ग्वालियर। पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम एक राष्ट्रीय नेता स्वतंत्रता सेनानी, सामाजिक न्याय के योद्धा, दलित वर्गों के समर्थक, उत्कृष्ट सांसद, सच्चे लोकतंत्रवादी, उत्कृष्ट केन्द्रीय मंत्री, योग्य प्रशासक और असाधारण मेधावी वक्ता थे यह बात आज ग्वालियर पूर्व से विधायक डा. सतीश सिकरवार ने कांग्रेस कार्यालय ललितपुर कालोनी में आयोजित किये गये बाबू जगजीवन राम जी की जयंती कार्यक्रम में कही।
कार्यक्रम में बाबू जगजीवन राम के छायाचित्र को पुष्पमाला पहनाकर जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोपीलाल भारती, जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष अमर सिंह माहौर, वीर सिंह तोमर, चतुर्भुज धन्नौलिया के अलावा नेता प्रतिपक्ष कृष्णराव दीक्षित, ब्लाॅक काॅग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश गुर्जर, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हेवरन सिंह कंषाना, कांग्रेस नेता सुरेन्द्र यादव मंचासीन रहे। कार्यक्रम में स्व. बाबू जगजीवन राम के 125 से अधिक अनुयायियों का शॉल-श्रीफल भेंट कर एवं पुष्पहार पहनाकर सम्मान किया गया और कार्यक्रम के पश्चात् सभी अनुयायि एवं कार्यकर्ता सहभोज में शामिल हुये। कार्यक्रम का संचालन अवधेश कौरव ने किया।