ग्वालियर में कोरोना विस्फोट, 146 संक्रमित मरीज मिले

ग्वालियर. कोरोना एक बार फिर विस्फोटक स्थिति में आने लगा है। संक्रमितों की संख्या पिछले साल के कोरोना के चरम माह सितंबर के बराबर आने लगी है। रविवार को 1588 लोगों की जांच में 146 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 184 दिन पहले यानी 29 सितंबर 2020 को 1636 की जांच में 144 संक्रमित मिले थे। तब संक्रमण 9.1 प्रतिशत पर पहुंच गई।

वहीं सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 901 पर पहुंच गया है। वर्तमान में सुपर स्पेशियलिटी में करीब 70 मरीज भर्ती है जिसमें 15 मरीजों की हालत नाजुक है और 4 मरीज वेंटिलेटर पर है। स्वास्थ्य अधिकारियों का मानना है कि यदि लोग सचेत नहीं हुए तो संक्रमण के साथ मौत का आंकड़ा भी बढ़ सकता है। अप्रैल के 4 दिनों में 4 लोगों की मौत हो चुकी है। उधर दतिया में 11, शिवपुरी में 31, भिंड में 18 और श्योपुर में 4 नए मरीज मिले है।