हड़कम्प मचा राजनीतिक गलियारे में पवैया के ट्वीट के बाद सिंधिया ने ग्वालियर चंबल को 2 दिवसीय दौरा निरस्त किया

ग्वालियर. पूर्व मंत्री जयभानसिंह पवैया ने बीते रोज होली के बहाने नेताओं को नसीहत दी थी जिसमें उन्होंने सरकार को साधुवाद देते हुए कहा कि अब जनता की अपेक्षा है कि किसी भी दल के नेताओं के दौरान काफिलों, सरकारी-गैर सरकारी कार्यक्रमों में संख्या को लेकर वहीं सख्ती दिखाई देगी इसके बाद राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया के 2 दिवसीय ग्वालियर अंचल के दौरे का कार्यक्रम अचानक निरस्त होने को लेकर राजनीतिक गलियारों में इसी ट्वीट से जोड़कर देखा जा रहा है हालांकि अधिकृत रूप से अपरिहार्य कारणों से दौरा निरस्त होना बताया गया है।

4 से 5 अप्रैल को ग्वालियर अंचल का दौरा प्रस्तावित था

दरअसल ज्योतिरादित्य सिंधिया का 4 से 5 अप्रैल को ग्वालियर अंचल का दौरा प्रस्तावित था इस दौरान 5 अप्रैल को सिंधिया पोहरी एवं मुंगावली में आयोजित कार्यक्रमों में सीएम शिवराज सिंह के साथ शामिल होने वाले थे। इसी बीच बीते रोज पूर्व मंत्री पवैया के ट्वीट ने राजनीतिक हलकों में सरगर्मी बढ़ा दी थी। अब शनिवार को अचानक सिंधिया का दो दिवसीय ग्वालियर अंचल का दौरा कार्यक्रम रद्द होने की सूचना जारी हुई है जिसमें अपरिहार्य कारणों से दौरा निरस्त होना बताया गया है।