देश में 2024 लोकसभा चुनाव तक होने लगेगी रिमोट वोटिंग
नई दिल्ली: भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने संभावना जताई है कि अगले लोकसभा चुनाव (2024) तक देश के लोगों को रिमोट वोटिंग का विकल्प मिल सकता है. हैदराबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में प्रोबेशनरी आईपीएस अफसरों से बातचीत के दौरान जब सीईसी सुनील अरोड़ा से पूछा गया कि क्या आयोग नागरिकों के लिए रिमोट जगह से वोट करने की सुविधा के लिहाज से ऐप आधारित ई-वोटिंग शुरू करने की दिशा में काम कर रहा है?
इसके जवाब में उन्होंने कहा, हम आईआईटी-मद्रास, चेन्नई और कुछ जानेमाने वैज्ञानिकों के साथ ब्लॉकचेन प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. हमें पूरी उम्मीद है कि 2024 के लोकसभा चुनाव तक आप चुनाव आयोग के काम करने के तरीके में व्यापक बदलाव देखेंगे.
क्या है ब्लॉकचेन तकनीक
ब्लॉकचेन एक तरह से सूचनाओं को रिकॉर्ड करने की प्रणाली है जो सिस्टम को बदलने, हैक या धोखा देने को मुश्किल या असंभव बना देती है. एक ब्लॉकचेन ट्राजेंक्शन का एक डिजिटल लेजर है. इस तकनीक में डेटा किसी सेंट्रल सर्वर में स्टोर नहीं होता है बल्कि सैकड़ों, हजारों कम्प्यूटर्स में अलग-अलग स्टोर होता है.
ब्लॉकचेन तकनीक पर आधारित इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए वोटरों को पूर्व निर्धारित समयावधि के दौरान पहले से तय जगह पर पहुंचना होगा. वहां पर बायोमीट्रिक अटेंडेंस लेने और वेब कैमरे पर फोटो खिंचने के बाद उन्हें वोट डालने की अनुमति दी जाएगी. अरोड़ा ने कहा कि चुनाव आयोग जल्द ही विभिन्न विकल्पों पर विचार-विमर्श के बाद इस तरह के वोटिंग के अंतिम मॉडल को आकार देगा. इससे पहले राजनीतिक दलों और अन्य संबंधित लोगों के साथ राय मशविरा किया जाएगा.