ग्वालियर, विदिशा, उज्जैन, नरसिंहपुर और सौंसर में भी संडे को Lockdown

मध्य प्रदेश (MP) में रविवार को लॉकडाउन (Lockdown) का दायरा बढ़ा दिया गया है. अब विदिशा, उज्जैन, ग्वालियर, नरसिंहपुर, सौंसर में भी संडे को लॉक डाउन किया जाएगा. सीएम शिवराज की मौजूदगी में भोपाल में हुई कोरोना समीक्षा बैठक में ये फैसला लिया गया. इन्हें मिलाकर प्रदेश के अब 12 शहर संडे को लॉकडाउन रहेंगे.

12 शहर लॉकडाउन

सरकार ने सबसे पहले पिछले हफ्ते रविवार 21 मार्च को इंदौर, जबलपुर और भोपाल में लॉकडाउन किया था. उसके बाद इसका दायरा बढ़ाकर बैतूल, छिंदवाड़ा, रतलाम और खरगौन को भी संडे लॉकडाउन में शामिल कर लिया गया था. आज इसे और
बढ़ाकर 5 नये शहर इसमें शामिल कर दिये गए हैं.

सीएम की अपील

सीएम शिवराज ने कोरोना की दूसरी लहर से बचने के लिए लोगों से अपील की है कि वो घर पर रहकर ही त्योहार मनाएं. जिन जिलों में कोरोना के 20 से अधिक मामले हैं वहां होलिका दहन और शब-ए बारात प्रतीकात्मक रूप से मनाए जाएं. इनमें से किसी भी जगह भीड़ इकट्ठा होने की इजाज़त नहीं होगी