मप्र में पहली बार कैदियों को लगेगी कोविड वैक्सीन
इंदौर. कोरोना की चेन तोड़ने के लिए किए जा रहे टीकाकरण के तहत अब जेल में कैदियों को वैक्सीन लगने जा रही है। कल से सेंट्रल जेल में इसकी शुरूआत की जा रही है। बताया जाता है कि इस टीकाकरण के साथ ही यह प्रदेश की पहली जेल होगी जिसमें कैदियों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जाएगी।
सेंट्रल जेल अधीक्षक राकेश भांगरे ने बताया कि जेल के अंदर नए कैदियों के आने के साथ ही कोरोना के भी फैलने का खतरा बढ़ता जा रहा है। जांच के बाद संक्रमित कैदियों को अलग रखा जा रहा है। बाहर आम व्यक्ति को भी कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण हो रहा है। 45 साल से ऊपर और गंभी बीमारी से पीडि़त व्यक्तियों को टीका लगाया जा रहा है। जेल में कैदियों का भी टीकाकरण होना चाहिए। इस बारे में कलेक्टर मनीष सिंह से मुलाकात की थी। उनसे चर्चा के बाद इसके लिए अनुमति मिल गई इसके बाद सीएमएचओ से मिलकर जेलर लक्ष्मण सिंह भदौरिया ने इसके लिए कार्यक्रम बनाया है। बुधवार से कैदियों का टीकाकरण किया जाएगा। प्रदेश में यह पहली जेल होगी जिसमें कैदियों को टीका लगाया जा रहा है।