ग्वालियर में थाना बना कोरोना टीकाकरण केंद्र, 49 स्थानों पर सेंटर

ग्वालियर. कोरोना आंकड़ों की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए टीकाकरण की रफ्तार भी बढ़ाई जा रही है, आज पहली बार जिले में 49 स्थानों पर टीकाकरण किया जाएगा। इन स्थानों पर 15 हजार 529 लोगों को कोरोना वैक्सीन का पहला व दूसरा डोज दिया जाएगा। प्रशासन व स्वास्थ्य अफसरों ने निर्णय लिया है कि बढ़ते कोरोना को देखते हुए अब हर दिन 12000 लोगों का टीकाकरण किया जाए। इतनी बढ़ी संख्या को टीका लगाने के लिए व्यापक तौर पर तैयारियां की गई है। खास बात यह है कि पहली बार अस्पताल के अलावा हजीरा थाने पर टीकाकरण होगा इसलिए थाने में टीकाकरण के अलावा यदि कोई टीका लगवाने के दौरान बीमार होता है तो उसे प्राथमिक उपचार देने से लेकर अस्पताल तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई है।


उप स्वास्थ्य केंद्र व संजीवनी को भी बनाया केंद्र

पहली बार शहरी स्वास्थ्य केंद्र व संजीवनी क्लीनिक में केंद्र बनाए गए है इसके साथ ही 13 निजी अस्पतालों में भी टीकाकरण किया जाएगा। अस्पताल के अलावा हजीरा थाना को भी आज के लिए टीकाकरण केंद्र बनाया गया है जहां पर प्रथम व दूसरा डोज दिया जाएगा।

8700 बुजुर्गों को संजीवनी देने का लक्ष्य

16 जनवरी को शुरू हुआ टीकाकरण में पहली बार इतनी बढ़ी संख्या का वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य रखा गया है। आज 8700 बुजुर्गों को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज दिया जाना है जबकि 6829 फ्रंटलाइनर व स्वास्थ्य वर्करों को दूसरे डोज का टीका लगेगा। एक दिन में 15 हजार 529 लोगों का टीकाकरण किया जाना तय किया गया है।