ग्वालियर में रिकॉर्ड 82% टीकाकरण प्रदेश में 5वें नंबर पर; टीका लगवाने से चूके हेल्थ और फ्रंटलाइन वर्करों के लिए आज आखिरी मौका
हेल्थ वर्करों को कोरोना से बचाव का दूसरा टीका लगाने के अभियान के दूसरे दिन बुधवार को 1778 लोगों को वैक्सीन लगना थी, इनमेंं से 1457 हेल्थ वर्करों ने वैक्सीन लगवाई। इस तरह बुधवार को 81.95 फीसदी लोगों ने टीकाकरण कराया। यह पहला मौका है कि जब जिले में पहली बार रिकॉर्ड टीकाकरण करीब 82 फीसदी रहा है। 1457 लोगों को जो टीका लगा है उनमें से 80 आरपीएफ के जवान हैं जिन्हें कोरोना से बचाव का पहला टीका लगा है। अन्य लोगों को काेरोना से बचाव का दूसरा टीका लगा है।
बुधवार को 83 डोज खराब हो गए। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि टीकाकरण अभियान में ग्वालियर प्रदेश में पांचवें स्थान पर है। प्रदेश में होशंगाबाद पहले स्थान पर, शाजापुर दूसरे, डिंडौरी तीसरे और सीधी चौथे स्थान पर है। भोपाल और इंदौर टीकाकरण में ग्वालियर से पीछे हैं। जिन हेल्थ वर्करों और फ्रंट लाइन वर्करों को अब तक टीका नहीं लग पाया है, वे गुरुवार को पहला टीका लगवा सकते हैं। यह उनके लिए आखिरी मौका है।
टीकाकरण से अब तक वंचित रहे हेल्थ और फ्रंटलाइन वर्करों को पोर्टल पर अलॉट ऑप्शन पर जाकर अपना मोबाइल नंबर बताना होगा। अगर स्क्रीन पर उनका नाम आता है तो उन्हें कोरोना से बचाव का पहला टीका लगाया जाएगा। गुरुवार को 1763 हेल्थ वर्करों को कोरोना से बचाव का दूसरा टीका लगाया जाएगा। यह टीका उन हेल्थ वर्करों को लगाया जाएगा, जिन्हें 28 जनवरी को पहला टीका लगा था।