एनएचडी यूनिट शुरू नहीं, सामान्य बीमारी के बच्चे भी मां से दूर रहने को हैं मजबूर
जिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में न्यू नेटल हाई डिपेंडेंसी यूनिट (एनएचडीयू) अभी तक शुरू नहीं हाे पाई है। इस कारण एसएनसीयू में भर्ती हाेेने वाले सामान्य बीमारी के बच्चाें काे भी अपनी मां से अलग रहना पड़ रहा है। फिलहाल जिला अस्पताल के एसएनसीयू में 24 नवजात भर्ती हैं। हैंडअाेवर नहीं हाेने के कारण एनएचडीयू काे चालू करने में लेटलतीफी हाे रही है।
चार महीनाें से एनएचडीयू यूनिट में पलंग, बार्मर सहित अन्य सामग्री रखी है। अभी भी हसमें कुछ कार्य बचे हैं। इसके कारण अभी इसे शुरू नहीं किया गया है। एनएचएम की सब इंजीनियर मयूरी जैन का कहना है कि यूनिट पूरी तैयार है। अब इसे स्वास्थ्य विभाग काे चालू करना है। हमारा पूरा काम हाे चुका है। आरएमओ डाॅ. नीतेश बैस ने बताया कि अभी तक हमें राइटिंग में यूनिट हैंड ओवर नहीं की गई है। इसके कारण इसे शुरू नहीं किया जा सका है।
यह है एनएचडीयू
जिला अस्पताल के एसएनसीयू में बन रही न्यू नेटल हाई डिपेंडेंसी यूनिट (एनएचडीयू) उन बच्चाें के लिए बनाई जा रही है। जाे गंभीर नहीं सामान्य रूप से बीमार है। 10 पलंग की क्षमता वाली इस यूनिट में यूनिट में नवजात बच्चाें के साथ उनकी मां भी वार्ड में रह सकेगी।