फ्रंट लाइन वर्कर को आज से लगेगा टीका 38 बूथ पर 5000 लोगों काे बुलाया, कहीं कोविशील्ड तो कहीं को-वैक्सीन लगेगी

फ्रंट लाइन वर्कर को साेमवार से कोरोना से बचाव का टीका लगाया जाएगा। जिले में इसके लिए बने 17 सेंटराें के 38 बूथ पर 5000 वर्कर काे बुलाया गया है। कहीं काे-वैक्सीन और कहीं काेविशील्ड के टीके इन लाेगाें काे लगाए जाएंगे। जिले में कुल 19500 फ्रंट लाइन वर्करों को टीके लगाए जाएंगे।

इस बार ज्यादा काे-वैक्सीन का प्रयाेग ज्यादा हाेगा: जेएएच के 7 बूथ, बीएसएफ टेकनपुर के 5 बूथ, सीआरपीएफ पनिहार के 5 बूथ तथा सिविल अस्पताल डबरा के 2 बूथ पर को-वैक्सीन के टीके लगाए जाएंगे। जबकि आरोग्यधाम, आरजेएन अपोलो स्पैक्ट्रा, आयुर्वेदिक कॉलेज, सिविल अस्पताल हेम सिंह की परेड, हजीरा, जिला अस्पताल मुरार, जनकगंज, फालका बाजार और थाटीपुर डिस्पेंसरी,लक्ष्मीगंज प्रसूतिगृह, ईएसआई हॉस्पिटल व उसकी पाताली हनुमान स्थित डिस्पेंसरी और पीएचसी कुलैथ में बने 19 बूथ पर कोविशील्ड वैक्सीन के टीके लगाए जाएंगे। सीएमएचओ डॉ. मनीष शर्मा एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि काे-वैक्सीन का प्रयाेग इस बार ज्यादा हाेगा।

हेल्थ वर्करों काे टीके लगाने का दूसरा चरण 16 से

कोरोना से बचाव के लिए हेल्थ वर्करों का दूसरा चरण 16 फरवरी से शुरू होगा। पहले चरण में जिले में 12587 हेल्थ वर्करों में से 8342 को टीके लगे थे। 4245 लोग टीका लगवाने से वंचित रह गए थे।