सुबह 10.30 बजे पीएम मोदी के संबोधन के बाद ग्वालियर में 4 स्थान में टीकाकरण शुरू होगा
ग्वालियर. 16 जनवरी को सुबह 10.30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद पूरे देश में एक साथ वैक्सीनेशन अभियान शुरू होगा। ग्वालियर में चार स्थान जयारोग्य अस्पताल के नवनिर्मित बॉयज हॉस्टल, जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम भवन, सिविल अस्पताल डबरा और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भितरवार में टीकाकरण शुरू होगा।
पहला टीका सफाई कर्मचारी को लगेगा इसके अलावा मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. एसएन अयंगर, जेएएच अधीक्षक डॉ. आरकेएस धाकड़ और सीएमएचओ डॉ. मनीष शर्मा भी टीका लगवाएंगे। वैक्सीन का पहला डोज लगने के 28 दिन में दूसरा डोज लगवाना होगा जिसके 14 दिन बाद कोरोना वायरस से लड़ने के लिए शरीर में एंटीबॉडी डवलप होगी। शुक्रवार की शाम को कलेक्टर कौशलेन्द्र सिंह, सीएमएचओ डॉ. मनीष शर्मा, डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधि डॉ. एमएस राजावत, टीकाकरण के नोडल अधिकारी डॉ. रामकुमार गुप्ता ने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेसवार्ता की और कोरोना वैक्सीन से संबंधित जानकारी साझा की।
प्रथम उद्ध्घाटन डोज़ :
रघुवीर वाल्मीकि , सफ़ाई कर्मचारी JAH
१.डॉक्टर विपिन गोस्वामी DH मुरार
२.श्रीमती नेहा देवेदी SN भीतरवार
३.श्री राकेश गुप्ता डबरा
शहर में 400 लोगों का वैक्सीनेशन होगा
कलेक्टर कौशलेंद्र सिंह ने बताया कि जिन स्वास्थ्य कर्मियों का वैक्सीनेशन होना है उनका डेट कोविन एप में फीड हो चुका है। 16 जनवरी को जिन 400 लोगों का वैक्सीनेशन होना है उन पर 15 जनवरी की रात में मैसेज आना शुरू होंगे जिसमें उन्हें तय स्थान की जानकारी दी जाएगी जहां पर वह वैक्सीनेशन करवा सकेंगे।
व्यवस्थाओं को बनाने व निगरानी के लिए जोन अधिकारी हुए नियुक्त
टीकाकरण को सफल बनाने और पूरे अभियान की व्यवस्थाओं को बनाने के साथ निगरानी रखने के लिए 4 स्थानों के लिए चार नोडल अधिकारी बनाए गए है। जोनल अधिकारी भितरवार के अश्विनी रावत, डबरा के प्रदीप शर्मा, जेएएच के लिए विनोद भार्गव और जिला अस्पताल के पुष्पा पुषाम बनाई गई।
टीकाकरण के बाद परेशानी आई तो तत्काल उपचार उपलब्ध कराया जाएगा
टीकाकरण के उपरांत यदि व्यक्ति को बुखार, चक्कर, उल्टी, दस्त, घवराहट, बेचैनी, सिरदर्द आदि की कोई परेशानी खड़ी होती है तो उसे तत्काल उपचार उपलब्ध कराया जाएगा। जिसकी निगरानी रखने के लिए जोनल चिकित्सा अधिकारी के रूप में डॉक्टर के साथ टीम घटित की गई है। भितरवार के लिए बीएमएओ यशवंत शर्मा, डबरा के लिए बीएमओ सुरेन्द्र सोलंकी, जेएएच के लिए डॉ. सीमा जयसवाल, जिला अस्पताल मुरार के लिए डॉ. आलोक पुरोहित नियुक्ति किया गया है।
एडी सिरिंज से वैक्सीन 0.5 एमएल का डोज दांयी भुजा में टीका लगाया जाएगा।
पहला टीका लगने के 28 दिन बाद दूसरा टीका लगेगा।
वैक्सीन आईएलआर फ्रीजर के ऊपरी हिस्से में 2 से 8 डिग्री तापमान पर रखी व परिवहन की जाएगी।
टीकाकरण स्थल पर आईस पैक बॉक्स में वैक्सीन भेजी जाएगी।
वायल खोलने के 6 घंटे के अंदर उपयोग करना होगा।
एक वायल से 10 लोगों को टीका लगेगा।
वैक्सीन वायल के 10 डोज में 10 प्रतिशत मात्रा खराब हो सकती है।
जोनल अधिकारी पूरे टीकाकरण पर निगरानी रखेंगे।