भारत पहुंचे वियतनाम के राष्ट्रपति, मोदी के साथ रक्षा और व्यापार पर हुई चर्चा

तीन दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे वियतनाम के राष्ट्रपति त्रान दाई क्वांग का शनिवार को राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया. इस दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वियतनामी राष्ट्रपति त्रान दाई क्वांग ने रक्षा और व्यापार के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की. दोनों नेताओं ने परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग सहित कई मुद्दों पर भी बातचीत की.

इससे पहले दिन में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने वियतनाम के राष्ट्रपति से मुलाकात की थी.
चर्चा के दौरान मोदी ने कहा कि हम एक खुले, समृद्ध भारत-प्रशांत क्षेत्र के लिए साथ मिलकर काम करेंगे जहां अंतरराष्ट्रीय कानून का सम्मान हो और बातचीत के जरिये मतभेदों का हल किया जाए. उन्होंने कहा कि हमने तेल और गैस उत्खनन के क्षेत्र में सहयोग को विस्तार देने का निर्णय लिया है.