Coldrif के बाद MP में बैन हो सकता है एक और कफ सिरप

भोपाल. मध्य प्रदेश में खासतौर पर विंध्य के कई जिलों में कोरेक्स नामक सिरप का अवैध कारोबार चल रहा है। इस पर नियंत्रण के लिए पडोसी राज्यों के साथ मिलकर काम करेंगे। यह बात मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ऐसे समय में कही है जब जहरीले सिरप व दवाओं से बच्चों की मौत हो रही है। असल में मुख्यमंत्री कमिश्नर-कलेक्टर कॉन्फ्रेंस पर बात कर रहे थे। उन्होंने बच्चों की मौत की घटनाओं को दुःखद बताया।
कहा खांसी में आराम के नाम पर सिरप के अवैध कारोबार की जानकारी मिली है। नेटवर्क कुछ पडोसी राज्यों से भी जुडा है जिसे मिलकर खत्म करेंगे। बता दें कि कॉन्फ्रेंस में कुछ एसपी ने सीएम को बताया कि डॉक्टरों की सलाह के विरूद्ध कोरेक्स की अवैध खरीदी-बिक्री की जा रही है। मध्य प्रदेश के विंध्य के कई जिले चपेट में है। इसका मध्य प्रदेश से जुडे यूपी के शहरों में स्टॉक किया जाता है। चोरी छुपे बेचा जा रहा है, पर उन्होंने इसके नियंत्रण के लिए कलेक्टर-एसपी को खुली छूट दी है।
नशे और ड्रग के अवैध कारोबार पर भी होगा एक्शन
यह भी कहा कि औद्योगिक समेत जिन भी क्षेत्रों में नशे व ड्रग से जुड़े अवैध कारोबार चल रहे हैं, उन पर कलेक्टर और एसपी संयुक्त रूप से कड़ी कार्रवाई करें और अवैध कारोबार का सफाया कर दें।