पुलिस के डर से बदमाश अपहृत रीना को लंका के पहाड़ छोड़कर भागा, दोनों के बीच 2 साल पहले था प्रेम -प्रसंग

ग्वालियर. तिघरा थाना इलाके से लगभग 15 किमी दूर गुर्जा गांव से अपहरण की गयी रीना उर्फ अंजू गुर्जर को गुरूवार की देर शाम को बरामद कर लिया गया है। बदमाश उसे लंका के पहाड़ के जंगल में छोड़कर फरार हो गये। पुलिस को खबर मिली थी कि महिला यहां जंगल में अकेली बैठी हुई है। सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसका रेस्क्यू किया। अपहरण हुई गर्भवती महिला रीना के मिलने के उसे उपचार और जांच के लिये कमलाराजा चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। आपको बता दें कि बुधवार की रात को आरोपी योगेन्द्र गुर्जर उर्फ योगी लगभग 20 बदमाश साथियों के साथ हथियार लेकर गुर्जा गांव पहुंचा था। यहां एक घर में हमला बोल दिया और कुछ लोग घर के अन्दर घुसे और बाकी के लोग बाहर फायरिंग कर रहे थे। घरवालों से मारपीट की, गर्भवती महिला रीना का अपहरण कर ले गये थे।



यह है रीना-योगी के बीच प्रेम-प्रसंग
20 से ज्यादा हथियारबंद साथियों के साथ मिलकर गर्भवती रीना का अपहरण करने वाले मुरैना के मोस्टवांटेड बदमाश योगी उर्फ योगेंद्र गुर्जर की कहानी दो साल पहले शुरू हुई थी। शादी से पहले रीना 2023 में मुरैना में अपने चचेरे चाचा राम सहाय गुर्जर के घर पर बीएड का एग्जाम देने के लिए रह रही थी, तभी उसकी मुलाकात योगी उर्फ योगेंद्र गुर्जर से हुई थी। योगी को रीना एक ही नजर में भा गई थी और वह उससे प्यार करने लगा था। दोनों की नजदीकियां बढ़ती उससे पहले ही रीना के पिता देवेंद्र गुर्जर को इस बात की जानकारी लग गई थी। इसलिए उन्होंने रीना की सगाई गुर्जा गांव निवासी गिर्राज गुर्जर से तय कर दी थी। 13 जुलाई 2024 को रीना की शादी की तारीख तय हो गई थी, लेकिन शादी से ठीक 10 दिन पहले ही बदमाश योगी गुर्जर अपने कुछ साथियों के साथ हथियार लेकर श्योपुर जिले के सेंसईपुरा गांव में रीना के घर जा पहुंचा था। रीना के पिता देवेंद्र को बंदूक की नोक पर धमकाते हुए कहा था कि अगर उसने रीना की शादी उससे नहीं की तो वह उन्हें जान से मार देगा।
मुरैना लेकर जा रहे थे पीछे पुलिस लगी थी-रीना
पुलिस की पूछताछ में रीना गुर्जर ने बताया है कि बदमाश योगी गुर्जर और उसके साथी उसे अपहरण करने के बाद मुरैना ले जा रहे थे। लेकिन पुलिस की टीमें उसके पीछे लगी हुई थी। इसलिये वह डर की वजह से उसे लंका पहाड़ के घने जंगलों में छोड़कर अपने साथियों के साथ भाग गये।
पिता ने किया था शादी से मना
रीना के पिता देवेन्द्र ने योगी से बेटी की शादी करने से इंकार करने के बाद देवेन्द्र और उसके साथियों ने उन्हें धमकाने के लिये घर के बाहर ताबड़तोड़ 100 से अधिक गोलियां चलाई थी। घटना के बाद रीना के पिता ने इसकी शिकायत पुलिस से की जिस पर सये पुलिस ने योगी गुर्जर पर धारा 307 के तहत एफआईआर दर्ज की थी। तत्कालीन एसपी ने योगी पर 3 हजार रूपये का इनाम घोषित किया था। जिस दिन रीना और गिर्राज की शादी थी उस दिन श्योपुर पुलिस उसके घर तैनात थीं। क्योंकि रीना के पिता को आशंका थी कि शादी के दौरान योगी कोई भी घटना कर सकता था। रीना का पति पुलिस की निगरानी में दूल्हा बनकर उसके घर बारात लेकर पहुंचा था। इसी बेइज्जती का बदला लेने के लिये योगी काफी दिनों से फिराक में था। वह रीना के पति गिर्राज को जान से मारने की धमकी दे रहा था। इसकी शिकायत गिर्राज ने कई बार थाने पहुंचकर की थी। लेकिन पुलिस ने कोई भी कार्यवाही नहीं की थी। जिसका परिणाम बुधवार की रात में हुई घटना के बाद सामने आ गया है। बदमाश योगी गबुर्जन पर श्योपुर और मुरैना जिले में कई गंभीर अपराध दर्ज है। जिसमें लूट, डकैती, हत्या, हत्या का प्रयास, जान से मारने की धमकी समेत एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज है