ब्रिटेन से लाैटे इंजीनियर की हालत सामान्य, सुपर स्पेशलिटी में 6 बेड का वार्ड होगा रिजर्व

ब्रिटेन से विनय नगर सेक्टर-4 स्थित घर लाैटे साॅफ्टवेयर इंजीनियर के काेराेना पाॅजिटिव निकलने के बाद उसका सैंपल स्ट्रेन की जांच के लिए नेशनल कम्युनिकल डिसीज सेंटर (एनसीडीसी) दिल्ली भेजा गया है। साेमवार सुबह एंबुलेंस से भेजे गए इस सैंपल की रिपाेर्ट 2 से 4 दिन में आने की संभावना है। उधर, युवक के साथ रहने वाले माता-पिता और उसके संपर्क में आए 22 लाेगाें के सैंपल लिए गए।

इनकी रिपाेर्ट मंगलवार काे आएगी। जिन लाेगाें के सैंपल लिए गए हैं, उनमें साॅफ्टवेयर इंजीनियर के बहन-बहनाेई के साथ पाटनकर चौराहा स्थित एचडीएफसी बैंक के 15 कर्मचारी शामिल हैं। इन लोगों को रिपोर्ट आने तक घर पर ही क्वारेंटाइन रहने के लिए कहा गया है। वहीं सीएमएचओ डॉ. मनीष शर्मा ने सुपर स्पेशलिटी हाॅस्पिटल में छह बेड का वार्ड आरक्षित करने के लिए कहा है।

डाॅ. शर्मा का कहना है कि इंजीनियर को अभी तक कोई लक्षण नहीं हैं। अगर स्ट्रेन की जांच पॉजिटिव आती है तो वही इलाज दिया जाता है जो अन्य कोविड मरीजों को दिया जाता है। जेएएच अधीक्षक डॉ. आरकेएस धाकड़ से कहा है कि सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में छह बेड का एक वार्ड अलग से आरक्षित कर लें ताकि अगर स्ट्रेन के मरीज मिलते हैं और उनकी हालत बिगड़ती है तो वहां रखकर उनका इलाज जा सके।

स्पेन और हैदराबाद गए युवकों के परिजन से राेज बात कर रहे हैं डाॅक्टर

ब्रिटेन से आकर स्पेन और हैदराबाद गए दोनों युवक 18 दिन पहले ही ग्वालियर से चले गए थे। इन लोगों के परिजन से डॉक्टर की टीम संपर्क में है। परिजन का कहना है कि उन्हें कोई परेशानी नहीं है। डॉक्टरों ने उनसे कहा है कि घर पर ही रहें अगर कोई लक्षण आएं तो सूचना दें।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर का बढ़ा बीपी डॉक्टरों ने समझाया तो हुआ सामान्य

जिला अस्पताल में भर्ती होने के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर का थोड़ा ब्लडप्रेशर बढ़ गया था। डॉक्टरों ने उसे समझाया कि उसे कोई लक्षण नहीं हैं इसलिए घबराए नहीं। जल्द ही वह पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर चला जाएगा। इसके बाद वह सामान्य हो गया।

एक महीने में 48 लाेग ब्रिटेन से लाैटे

43 की रिपाेर्ट निगेटिव आई, इनमें गुना गए दाे युवक भी शामिल
आगरा में रह रहे दाे और हैदराबाद गए एक युवक के सैंपल लिए गए हैं।
एक युवक ग्वालियर आने के एक दिन बाद स्पेन चला गया।
संक्रमित मिले सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पत्नी और 6 साल के बेटे की रिपाेर्ट निगेटिव है।