कोरोना वैक्सीन के आपातकालीन टीकाकरण की अनुमति मिल जाएर्गी- एम्स डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार भारत में कोरोना वायरस के अब तक 9534964 मरीज पाए गए है। डॉक्टर्स इसको कोरोना की दूसरी लहर बता रहे है वहीं इस बीच कोरोना वैक्सीन को लेकर राहतभरी खबर आई है।
हमें वैक्सीन वितरण को लेकर सख्त कदम उठाने होंगे
दिल्ली एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया ने उम्मीद जताई है कि इस महीने के अंत तक या फिर जनवरी की शुरूआत में हमें कोरोना वैक्सीन के आपातकालीन टीकाकरण की अनुमति मिल जाएगी, हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि हमें वैक्सीन वितरण को लेकर कुछ खास व सख्त कदम उठाने होंगे ताकि वैक्सीन की पहुच सभी लोगों तक बन सके।
आने वाले तीन महीनों को काफी महत्वपूर्ण
डॉ. गुलेरिया ने आगे कहा कि अगर हम कोरोना वायरस को लेकर जारी की गई सरकारी गाइडलाइंस और नियमों को पालन करे तो मरीजों की संख्या में गिरावट देखने को मिल सकती है। आने वाले तीन महीनों को काफी महत्वपूर्ण और चुनौतीभरा बताया है। इस दौरान अब सारे नियमों का पालन कर और सावधानी बरत कर ही कोरोना महामारी से बचाव कर सकते है।