मंगलवार को 77 नए संक्रमित मिले, ठीक होकर घर गए 102 मरीज

मंगलवार को करोना से दो संक्रमित की मौत हुई है, जबकि 77 नए संक्रमित मिले हैं, पर राहत देने वाली बात यह है कि मंगलवार को ठीक होकर जाने वालों का आंकड़ा एक सैकड़ा के पार हो गया। 102 लोग ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए हैं। नए संक्रमितों को आइसोलेशन में रखा गया है।
इनकी हुई मौत
मंगलवार को सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कंपू निवासी 77 वर्षीय शिवशंकर सिंघल और रेलवे कॉलोनी के पास आरपी कॉलोनी निवासी 73 वर्षीय राजेन्द्र प्रसाद की संक्रमण के चलते मौत हो गई है। दोनों का ही नगर निगम ने कोविड गाइड लाइन के तहत अन्तिम संस्कार लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम में कराया है।
2 लाख के पार पहुंची सैंपलिंग
जब से कोरोना संक्रमण फैला है अभी तक 2 लाख से अधिक सैंपलिंग हो चुकी है। इसमें 15883 कुल संक्रमित मिले हैं। मंगलवार को 77 नए संक्रमित मिले हैं, तो 102 अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए हैं। मंगलवार को 2052 लोगों की कोरोना जांच कर सैंपलिंग की गई है, जिनकी रिपोर्ट बुधवार को आएगी।
तीन दिन अवकाश, कम मिले संक्रमित
शनिवार, रविवार और सोमवार को तीन दिन शासकीय अवकाश होने के कारण कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आई है। शनिवार को 82, रविवार को 69 और सोमवार को 57 ही संक्रमित मिले थे, जबकि इससे पहले लगातार हर दिन 100 के पार संक्रमित मिल रहे थे।