अक्टूबर के मुकाबले नवंबर काेराेना से 7 माैतें कम हुईं, लेकिन 1006 संक्रमित ज्यादा मिले

अक्टूबर के मुकाबले नवंबर में जहां कोराेना से मरने वालों की संख्या में कमी आई है लेकिन संक्रमण की रफ्तार बढ़ गई है। अक्टूबर में कोरोना से 43 लोगों की मौत हुई और 1675 नए संक्रमित मरीज मिले थे, नवंबर 2681 नए संक्रमित मरीज मिले और 36 लोगों काे जान गंवानी पड़ी। अक्टूबर के मुकाबले नवंबर में 1006 मरीज अधिक मिले। सबसे ज्यादा 18 मौत 20 से 30 नवंबर के बीच हुईं। पिछले 30 दिन में 14 दिन में 100 से अधिक मरीज भी सामने आए।
सिर्फ दो दिन 50 से कम नए पॉजिटिव मिले। इससे पहले कोरोना का सबसे अधिक प्रकोप सितंबर में देखा गया था। अगस्त में इससे कम और नवंबर तीसरा ऐसा महीना है जब सबसे अधिक संक्रमित मिले हैं। कोविड के नोडल अधिकारी डॉ. अमित रघुवंशी का कहना है कि दिसंबर में काेरोना संक्रमण की रफ्तार और बढ़ने की आशंका है।
जहां संक्रमित मिले हैं, वहां सैंपलिंग कम
प्रशासन ने अब संक्रमण की रफ्तार धीमी दिखाने के लिए देहात में सैंपलिंग बढ़ा दी है लेकिन शहरी क्षेत्र में कम कर दी है। यही कारण है कि कोरोना के नए मरीजों की संख्या कागजों में कम दिखाई दे रही है। कोरोना की रिपोर्ट में देखा जाए तो जो नए मरीज सामने आ रहे हैं वे सब शहरी क्षेत्रों से अधिक हैं और ग्रामीण क्षेत्र से कम। इसके बाद भी प्रशासन ग्रामीण क्षेत्र में सैंपलिंग अधिक कर रहा है। अगर शहरी क्षेत्र में सैंपलिंग की रफ्तार बढ़ा दी जाए तो संक्रमितों की संख्या बहुत बढ़ जाएगी।