काेराेना से ग्वालियर की वृद्धा सहित 3 की माैत 125 नए संक्रमित मिले
- November 25 2020
कोरोना संक्रमण के शिकार तीन लोगों ने मंगलवार काे इलाज के दाैरान दम तोड़ दिया। इनमें विनय नगर ग्वालियर निवासी इमरती (73) और दतिया के लखनलाल पुरोहित (84) की सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
इसी तरह जालौन निवासी राजाराम (68) ने निजी अस्पताल में दम तोड़ा। मंगलवार को जिले में 125 नए लोग संक्रमित पाए गए हैं। इन्हें मिलाकर जिले में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या 15,305 हो गई है। जबकि काेराेना के कारण 256 लोगों की मौत हो चुकी है। उधर, अंचल के शिवपुरी में 22, भिंड में 18, श्याेपुर में 10, दतिया में 8 और मुरैना जिले में 4 नए मरीज पाए गए हैं।