28 विधायकों का शपथ, मंत्रिमंडल विस्तार, विधानसभा अध्यक्ष शीत सत्र में होगा

भोपाल. मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा के उप चुनाव होने के बाद अब सरकार को लेकर तस्वीर एकदम साफ हो गई है। भाजपा की सरकार के पास स्थायित्व है इसके बाद अब आगे की कार्यवाही शुरू होने का इंतजार है। सबसे पहले 28 विधायक जो चुनाव जीतकर आए है उनकी शपथ होगी इसके साथ ही शीत सत्र का आगाज भी होने वाली है। इस शीत सत्र में विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का चयन होगा साथ ही विपक्षी दल कांग्रेस की ओर से सदन में नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ही रहेंग या उनके स्थान पर कोई और होगा इसके भी कयास लगाए जा रहे है। इन सबसे पहले मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी सुगबुगाहट तेज है। राजनीतिक जानकारों की मानें तो आने वाले हफ्ते में मंत्रिमंडल का विस्तार होगा।
तीन मंत्री पदों को कुछ समय के लिए खाली रखा जाएगा
पूर्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और तुलसीराम सिलावट जल्द ही मंत्री पद की शपथ लेंगे। इससे पहले वे मंत्री थे लेकिन विधायक नहीं होने के चलते उन्हें 6 महीने का कार्यकाल पूरा होने पर इस्तीफा देना पड़ा था। अब वे चुनाव जीतकर आ चुके है इसलिए नए सिरे से दोनों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी। वहीं शिवराज मंत्रिमंडल के जो तीन मंत्री चुनाव हारे है उनमें एंदल सिंह कंसाना, इमरती देवी और गिर्राज दंडौतिया शामिल है। इसके चलते मंत्रिमंडल में तीन स्थान रिक्त हो गए है और उन्हें भरने के लिए भाजपा के पास कई दावेदार है इसीलिए इन तीन पदों को कुछ समय के लिए खाली रखा जा सकता है ताकि क्षेत्रीय और जातिगत संतुलन बनाने के लिए सत्ता और संगठन को समय मिल जाए क्योंकि प्रदेश भाजपा की कार्यकारिणी बनना है उसमें भी कुछ वरिष्ठ विधायकों और नेताओं को एडजस्ट किया जाएगा।