जम्मू के नगरोटा में सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को मार गिराया

जम्मू कश्मीर. जम्मू के नगरोटा में गुरूवार की सुबह एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को मार गिराया है। नगरोटा टोल प्लाजा के पास हुए एनकाउंटर में ढाई घंटे में ही सुरक्षाबलों ने आतंकियों को ठिकाने लगा दिया। पुलिस के अनुसार 4 आतंकी ट्रक में सवार होकर जम्मू से कश्मीर जा रहे थे। खुफिया जानकारों से इस बात की भनक मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने सुबह 4.45 पर चेकिंग अभियान शुरू किया। इसी दौरान नगरोटा टोल प्लाजा पर सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई।

बड़ी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया

सुरक्षाबलों ने आतंकियों को चारों ओर से घेर लिया और करीब ढाई घंटे तक चली मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने चारों आतंकियों का सफाया कर दिया। मारे गए आतंकियों के पास बड़ी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया, फिलहाल आतंकियों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस उनके पुराने इतिहास का पता लगाने में जुटी है।