10 हजार साल बाद इथियोपिता में फटा ज्वालामुखी, कई उड़ानों पर पड़ा प्रभाव

नई दिल्ली. इथियोपिया में 10 हजार साल बाद ज्वालामुखी में विस्फोट के कारण कन्नूर से अबू धाबी जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6ई1433 को अहमदाबाद डायवर्ट कर दिया गया। हालांकि वैज्ञानिकों ने इस घटना को इतिहास में क्ष्ज्ञेत्र की सबसे असाधारण घटनाओं में से एक बताया है और साथ ही ज्वालामुखी विस्फोट से राख के गुबार का उत्तरी भारत की तरफ बढ़ने का अनुमान है। एयरलाइंस ने कहा है कि कन्नूर से अबू धाबी जा रही इंडिगों की 6ई1433 को अहमदाबाद डायवर्ट किया गया था। जो सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों के साथ सुरखित अहमदाबाद पहुंच गया है। इंडिगो ने बयान जारी कर कहा हैकि यात्रियों को कन्नूर लौटने के लिये विशेष रिटर्न फ्लाइट प्रभावित संचालित की जायेगी। कम्पनी ने यात्रियों से धैर्य बनाये रखने की अपील की है।
राख के कण नुकसान पहुंचा सकते है
वहीं, कुछ फ्लाइट्स के पहले ही रूट डायवर्ट किये गये है ताकि राख के बादलों से होने वाले नुकसान से बचा जा सके। राख के कण इंजन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिये इंटरनेशनल विमानन प्रोटोकॉल के तहत सतर्कता बरती जा रही है। अकासा एयर ने एक एडवायजरी में कहा है कि वह इंटरनेशनल विमानन प्रोटोकॉल के अनुरूप ज्वालामुखी गतिविधि पर कड़ी नजर रख रही है। उसने आगे कहा है कि यात्रियों की सुरक्षा उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता बनी हुई है।