तुर्की-चाइना मेड हथियार से दिल्ली दहलाने चला था पाक, ये 4 गद्दार दे रहे थे साथ
लाल किले के पास कार बम धमाके से राजधानी दिल्ली अभी उबर भी नहीं पाई थी कि दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पाकिस्तान की एक और घातक साजिश को नाकाम कर दिया. पता चला है कि ISI दिल्ली धमाके के बाद टारगेटेड शूटआउट और हिंसक वारदातों से शहर को फिर से दहलाने की साजिश रच रहा था. इस खूनी गेम-प्लान में पाकिस्तान का साथ दे रहे थे भारत के ही चार गद्दार.
दरअसल डीसीपी संजीव कुमार यादव के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए इस अंतरराष्ट्रीय अवैध हथियार सप्लाई मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस गैंग के चार मुख्य ऑपरेटिवों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से 10 विदेशी सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल और 92 जिंदा कारतूस बरामद किए. यह पूरी खेप पाकिस्तान से ड्रोन के जरिये अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारत में भेजी गई थी, जो बताती है कि दुश्मन कितनी आधुनिक तकनीक से आतंक फैलाने की तैयारी में था.
इन गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मनदीप, दलविंदर, रोहन और अजय उर्फ मोनू के रूप में हुई है. ये सभी आरोपी पंजाब, यूपी और दिल्ली के रहने वाले बताए जा रहे हैं.