पाकिस्तान ने LoC पर एंटी-ड्रोन सिस्टम तैनात किए, भारत से ऑपरेशन सिंदूर जैसी कार्रवाई का डर
नई दिल्ली. पाकिस्तान ने पाक अधिकृत कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्राल के पास एंटी ड्रोन सिस्टम तैनात कर दिए है। रिपोर्ट्स के अनुसार नए काउंटर अनमैन्ड एरियल सिस्टम रावलकोट, कोटली और भिंबर सेक्टर में लगाए गए है। काउंटर-अनमैन्ड एरियल सिस्टम वह तकनीक है जो दुश्मन के ड्रोन को पहचानने, टैªक करने और उन्हें जैम या मार गिराने के लिए इस्तेमाल की जाती है। पाकिस्तानी सेना को आशंका है कि भारत फिर से ऑपरेशन सिंदूर जैसा कदम उठा सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान ने एलओसी पर 30 से ज्यादा खास एंटी ड्रोन यूनिट्स तैनात की है। ये तैनाती मुर्री की 12वीं इन्फैंट्री डिवीजन और 23वीं इन्फैंट्री डिवीजन ने की है। जो कोटली-भिंबर इलाके की ब्रिगेड्स को संभालती इै। इसका मकसद एलओसी के पास हवाई निगरानी और इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर क्षमता मजबूत करना है।
कौन-कॉन से सिस्टम लगाए गए
स्पाइडर काउंटर यूएएस सिस्टम
स्पाइडर एंटी ड्रोन सिस्टम रेडियो फ्रीक्वेंसी के जरिए ड्रोन का पता लगाता है और करीब 10 किलोमीटर तक छोटे ड्रोन और लोइटरिंग म्यूनिशन पहचान सकता है। यह पोर्टेबल और वाहन-माउंटेड दोनों रूपों में उपलब्ध है। यह ड्रोन के कम्यूनिकेशन को बाधित कर हवा में रूकने, वापस लौटने या लैंड करने पर मजबूर करता है।
सुफ्रा जैमिंग गन
यह कंधे पर रखकर चलाया जाने वाला हथियार है जिसकी रेंज करीब 1.5 किलोमीटर है। यह ड्रोन के कंट्रोल, वीडियो और जीपीस को लिंक को बाधित करता है। यह एक साथ कई कामीकाजे ड्रोन को डिएक्टिवेट कर सकती है।
एयर डिफेंस हथियार भी तैनात
एंट्री ड्रोन सिस्टम के साथ पाकिस्तान ने एयर डिफेंस हथियार भी तैनात किए है। इनमें ओरलीकॉन जीडीएफ 35 मिमी डबल बैरल एंटी एयरक्राफ्ट गन, रडार सपोर्ट के साथ शामिल है। जो कम ऊंचाई पर उडने वाले लक्ष्यों को निशाना बना सकते है।