अवैध रॉक ब्लास्टिंग में 4 तेंदुओं की हुई मौत
बेंगलुरू. कर्नाटक के बेंगलुरू के ग्रामीण इलाके में अवैध रॉक ब्लास्टिंग की एक गंभीर घटना में 4 तेंदुओं की मौत हो गयी है। जिनमें एक गर्भवती मादा तेंदुआ भी शामिल है। यह घटना यशवंतपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मंचनाबेले के पास चिक्कनहल्ली क्षेत्र में नजर में आयी है। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक तेंदुओं के शव-क्षत-विक्षत हालत में पाये गये। इस घटना के बाद राजनीतिक और प्रशासनिक स्तर परद तीखी प्रतिक्रियायें सामने आयी है। यशवंतपुर के बीजेपी विधायक एसटी सोमशेखर ने वन विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कड़ा रोष व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि राज्य में लगातार वन्यजीवों की मौत की घटनायें घट रही है। इसके बावजूद विभाग कोई ठोस कार्यवाही करने में विफल रहा है।
सोमशेखर ने आरोप लगाया है कि इलाके में लम्बे समय से अवैध ब्लास्टिंग हो रही है। संबंधि तमंत्री व अधिकारी गंभीर उदासीनता दिखा रहे है। विधायक सोमशेखर ने यह भी दावा किया है कि इस संबंध में उन्होंने वन मंत्री से संपर्क करने की कई कोशिशें की है। लेकिन उनकी कॉल्सा का कोई जवाब नहीं मिला है।