एनकांउटर जारी हैं एक आतंकी मारा गया

श्रीनगर. जम्मू कश्मीर के पंपोर में गुरूवार की शाम से चल रहा एनकाउंटर अभी भी जारी है जिसमें एक आतंकी मारा गया है। जबकि कुछ आतंकी अभी भी छिपे हुए हैं। उनकी तलाश में सुरक्षाबल लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार पंपोर के लालपोरा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खबर के बाद पुलिस, सीआरपीएफ और सेना ने मिलकर तलाशी अभियान शुरू कियाहै। इसी बीच एक घर में छिपे आतंकियों पर सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी है। जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जबावी फायरिंग करते हुए एक आतंकी को ढेर कर दिया है।