बांद्रा कोर्ट ने दिए कंगना रनौत के खिलाफ एफआईआर के आदेश

मुंबई. बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए है। कांगना पर सांप्रादायिक नफरत फैलाने का आरोप है। याचिकाकर्ता ने कंगना के ट्वीट और दिए बयानों के जरिए हिंदू कलाकार और मुस्लिम कलाकार को बांटने, सामाजिक द्वेष बढ़ाने का आरोप लगाते हुए याचिका दाखिल की थी जिसके बाद अदालत ने शिकायत दर्ज करने के आदेश दिए है।
ये शिकायत मुनव्वर ऊर्फ साहिल अशरफ सैयद नाम के शख्स की तरफ से की गई थी जिसमें कहा गया था कि पिछले कुछ दिनों से कंगना और उनकी बहन रंगोली अपने ट्वीट के जरिए बालीवुड और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के बारे में आपत्तिजनक भाषा का उपयोग कर रही है लेकिन बांद्रा पुलिस ने इसका संज्ञान नहीं लिया है।
याचिकाकर्ता ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में 16 सितंबर और 1 अक्टूबर को लिखित शिकायत दी थी लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई इसके बाद उन्होंने कोर्ट में शिकायत की और फिर कोर्ट ने सीआरपीसी की धारा 156 (3) के तहत एफआईआर और जांच के आदेश दिए है।