भोपाल में नव-वर्ष की पूर्वसंध्‍या पर नहीं होंगे बड़े आयोजन

भोपाल. नये साल के जश्न में कोरोना की बंदिशें इस साल भी हैं इसलिए नये साल का जश्न ऐहतियात के साथ मनाया जाएगा। किसी भी होटल ने बैठक क्षमता नहीं बढ़ाई है और न ही किसी सेलिब्रेटी को बाहर से बुलाया जा रहा है। प्रशासन की गाइड लाइन का पालन करते हुए 31 को छोटे-छोटे आयोजन शाम सात बजे से रात साढ़े दस बजे के बीच होंगे, जिनमें लाइव म्युजिक और डीजे शामिल है। नये साल के स्वागत में डांस और म्युजिक से ज्यादा खानपान पर ध्यान दिया जा रहा है। वहीं वेक्सिनेशन सर्टिफिकेट की अनिवार्यता के लिए बुकिंग के समय ही सूचित किया जा रहा है।

होटल कोर्टयार्ड बाय मेरियट के सेल्स डायरेक्टर सलिल असाइकर ने बताया कि प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए न्‍यू ईयर सेलिब्रेशन के इंतजाम किए गए हैं। 31 की रात को सिर्फ कैडल लाइट डिनर और डीजे रहेगा। उन्होंने बताया कि डांस पार्टी इस साल भी नहीं होगी। होटल नूर-उस- सबाह के मार्केटिंग हेड शरद वर्मा ने बताया कि होटल में गाला डिनर के साथ लाइव म्युजिक और डीजे के साथ डांस का लुत्फ अतिथि उठा सकेंगे।