मप्र विद्युत मण्डल की अन्तरक्षेत्रीय महिला प्रतियोगिता स्पर्धा का शुभारंभ

ग्वालियर प्रचार समिति सदस्य विद्याकान्त मिश्र ने बताया कि 16 नवम्बर को मुख्य महाप्रबंधक (ग्वा.क्षेत्र) इंजी. राजीव गुप्ता की अध्यक्षता में केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद एमपी पावर मैनेजमेंट कम्पनी लिमिटेड राज्यस्तरीय अन्तरक्षेत्रीय 43 वीं महिला प्रतियोगिताएं (कैरम,शतरंज,टेबिल टेनिस, बैडमिंटन एवं टैनिक्वाइट) स्पर्धा वर्ष 2021-22 का शुभारंभ श्रमकल्याण केन्द्र रोशनी में किया गया इस अवसर में महाप्रबंधक शहर वृत्त ग्वालियर इंजी .विनोद कटारे, महाप्रबंधक सं./सं. वृत्त ग्वालियर इंजी. एसके खरे की उपस्थिति में एवं हिमाशू वासदेव प्रबंधक मानव संसाधन शहर वृत्त ग्वालियर के संचालन में सर्व प्रथम मुख्य महाप्रबंधक एवं सभी प्रतिभागियों का पुष्प माला एवं पुष्प गुच्छ भेट कर स्वागत किया गया तत्पश्चात खेल के रीतिनीति अनुसार सभी प्रतिभागियों को सपथ गृहण करवाया गया जिसके बाद पावर जनरेशन कम्पनी श्रीसींगा, पूर्व क्षेत्र कम्पनी जबलपुर, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी भोपाल, ग्वालियर, पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी इन्दौर की टीम ने हिस्सा लिया |

शतरंज कैरम प्रतियोगिता स्पर्धा टीम में सींगा जनरेशन कम्पनी खण्डवा, विद्युत वितरण कम्पनी पश्चिम क्षेत्र इन्दौर, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी भोपाल क्षेत्र, ग्वालियर क्षेत्र, पूर्व क्षेत्र कम्पनी जबलपुर |

प्रतियोगिता स्पर्धा नगरनिगम खेल मैदान सिटी सेंटर प्रारंभ किया गया जिसमें टेबिल- टेनिस, बैडमिंटन, टेनीक्वाइड प्रतियोगिता स्पर्धा में महिला टीमों ने भाग लिया खेल प्रतियोगिता का परिणाम 18 नवम्बर को सम्पन्न होगा |