सीएम शिवराज, सिंधिया और नरेंद्र सिंह आज करेंगे कटोराताल का लोकार्पण

5.75 करोड़ की लागत से संवारे गए कटोराताल एवं उसमें लगाए गए म्यूजिकल फव्वारे का आज मंगलवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया लोकार्पण करेंगे। इस आयोजन में वर्चुअली मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी शामिल रहेंगे। निर्माण के बाद लंबे समय से कटोराताल का लोकार्पण माननीयों से समय नहीं मिल पाने के कारण अटका हुआ था।

सोमवार की शाम को आधिकारिक रूप से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, एवं केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा कटोराताल के लोकार्पण करने का समाचार जनसंपर्क से जारी किया गया। कटोराताल के साथ जिला पंचायत भवन एवं संयुक्त कार्यालय भवन का भी लोकार्पण किया जाएगा। कटोराताल को स्मार्ट सिटी द्वारा संवारा गया है, यहां पर म्यूजिकल फव्वारा लगाया है। इस फव्वारे की ट्रायल 15 फरवरी से चल रही थी, लेकिन आमजनों के लिए इसका मुख्य द्वार बंद कर रखा था। इसके कारण जनता दूर से संगीत की धुन पर फव्वारे को थिरकते हुए देखती थी।

सोमवार को अधिकारिक रूप से इसके लोकार्पण का भी समाचार प्राप्त हो गया। 22 फरवरी को नवनिर्मित जिला पंचायत भवन, संयुक्त कार्यालय भवन और वीर सावरकर सरोवर (कटोराताल) व म्यूजिकल फाउंटेन का लोकार्पण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के वर्चुअल मुख्य आतिथ्य में होगा। सिरोल मार्ग पर स्थित नवीन जिला पंचायत भवन परिसर में आयोजित लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर वर्चुअल रूप से करेंगे। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया लोकार्पण समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस लोकार्पण कार्यक्रम में जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर एवं जिला पंचायत प्रशासकीय समिति की अध्यक्ष मनीषा यादव सहित आदि प्रबुद्ध नागरिक शामिल रहेंगे।