एनआईए कोर्ट ने आईएसआईएस से जुड़े 15 आतंकियों को सजा सुनाई

नई दिल्ली. नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की विशेष अदालत ने बड़ा फैसला सुनाते हुए आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़े 15 अतंकियों को सजा सुनाई है। सभी भारत में आईएसआईएस की शाखा खोलने और युवाओं को बरगला कर उसमें शामिल करने के आरोप में दोषी पाए गए थे। कोर्ट ने दोषियों को 10 साल, 7 साल और 5 साल की कारावास के अलावा जुर्माने की भी सजा दी है।
सोशल मीडिया के जरिए युवाओं को बहकाकर आईएसआईएस से जोड़ने की साजिश
जानकारी के अनुसार यह मामला साल 2015 का है जब एनआईए ने सोशल मीडिया के जरिए युवाओं को बहकाकर आईएसआईएस से जोड़ने की साजिश में केस दर्ज किया था। जांच के दौरान एनआईए ने देशभर के कई शहरों में तलाशी अभियान चलाकर 19 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था। जांच पूरी होने के बाद एनआईए ने 2016-17 में 16 आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था इसके बाद विशेष अदालत ने 16 अक्टूबर 2020 को 15 आरोपियों को दोषी ठहराया और कठोर कारावास के अलाव जुर्माना लगाया।