उत्तराखंड: AAP के चुनावी दांव पर बीजेपी का वार- नहीं मिलेगी एक भी सीट
आम आदमी पार्टी ने हाल ही में ऐलान किया है कि वो 2022 में होने वाले उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेगी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस ऐलान पर भारतीय जनता पार्टी ने तंज कसा है. बीजेपी का कहना है कि AAP को उत्तराखंड में एक भी सीट नहीं मिलेगी, जबकि भाजपा को फिर से बहुमत मिलेगा.
उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीटें हैं और AAP ने ऐलान किया है कि वह सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. आम आदमी पार्टी के प्रभारी दिनेश मोहनिया ने कहा कि पार्टी द्वारा कराए गए सर्वे में 62 फीसदी लोगों ने AAP के चुनाव लड़ने की बात कही.
आप के ऐलान पर बीजेपी ने कहा कि उत्तराखंड में भी AAP का हाल पंजाब, हरियाणा और गोवा के जैसा होगा और कुछ भी नहीं मिलेगा. बीजेपी बड़े बहुमत के साथ उत्तराखंड में सरकार बनाएगी.
बीजेपी-कांग्रेस में ही लड़ाई
बीजेपी नेता जाजू ने कहा कि 2022 में सीधी लड़ाई कांग्रेस और भाजपा के बीच ही है, ऐसे में किसी तीसरे दल का कोई औचित्य नहीं है. उन्होंने दावा किया कि केंद्र और राज्य में भाजपा सरकार द्वारा जो काम किया गया है, उसके दम पर ही पार्टी फिर से सत्ता में आएगी.
आपको बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पार्टी का उत्तराखंड प्लान सामने रखा. केजरीवाल ने ऐलान किया कि उत्तराखंड के लोगों को आम आदमी पार्टी से काफी उम्मीदें हैं, उन्होंने कई स्थानीय लोगों से इस बारे में मंथन भी किया है.
गौरतलब है कि इससे पहले आम आदमी पार्टी गोवा, पंजाब, हरियाणा जैसे राज्यों में चुनाव लड़ चुकी है. हालांकि, पंजाब के अलावा किसी अन्य राज्य में बड़ी सफलता नहीं मिली है.