राजस्थान के सियासी संकट को लेकर AAP ने कांग्रेस-BJP पर ली चुटकी, कही ये बात

राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी में जारी सियासी घमासान को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने चुटकी ली है. आम आदमी पार्टी ने कहा कि बीजेपी विधायक खरीदती है और कांग्रेस के विधायक बिक जाते हैं. दरअसल, राजस्थान में चल रहे सियासी बवाल को लेकर कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी पर विधायकों को खरीदने का आरोप लगाया है.

बुधवार को कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट किया, 'भाजपा अगर 'विधायक' खरीदने के बजाय 'वेंटिलेटर' खरीदने पर ध्यान देती, तो कोरोना से हजारों भारतीयों की जानें बचाई जा सकती थी.' कांग्रेस पार्टी के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए आम आदमी पार्टी ने तंज कहा, 'भाजपा विधायक खरीदती है और कांग्रेस के विधायक बिक जाते है.' इसके साथ ही आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी कांग्रेस पर प्रहार किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस देशभर में खत्म होने की कगार पर है. यह पहली बार नहीं हैं, जब आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस और बीजेपी पर एक साथ निशाना साधा है. इससे पहले आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस और बीजेपी के चुनाव चिन्ह की तस्वीरें बनाकर हमला बोला था.

दरअसल, राजस्थान में मुख्यमंत्री पद को लेकर कांग्रेस में बवाल मचा हुआ है. सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट आमने-सामने आ गए हैं. कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी पर विधायकों की खरीद-फरोख्त की कोशिश करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान में चल रहे इस सियासी सर्कस में बीजेपी पर रिंग मास्टर की भूमिका निभाने का आरोप लगाया है. वहीं, बीजेपी नेता पायलट का खुली बांहों से स्वागत के लिए तैयार तो हैं, लेकिन अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाना चाहते हैं. सचिन पायलट और उनके समर्थकों का आगे की राजनीति पर मंथन जारी है. बुधवार को इंडिया टुडे मैगजीन से इंटरव्यू में सचिन पायलट ने कहा कि वो बीजेपी में शामिल नहीं होने जा रहे हैं. इस पर उनके पुराने साथी चुनौती दे रहे हैं कि अगर बीजेपी से गलबहियां नहीं हैं, तो अपने समर्थक विधायकों को बीजेपी के अड्डे से बाहर करके दिखाएं.