एम्स में ओपीडी सेवा के लिए नए मरीजों की संख्या बढ़ाई गई, अब ये है नए नियम

कोरोना महामारी के बीच ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) में 25 जून को ओपीडी सेवाएं शुरू की गई थीं. तब केवल 15 ऐसे मरीजों को ही परामर्श लेने की अनुमति दी गई थी, जो पहले से ही एम्स के चिकित्सकों से सलाह लेते रहे हैं. अब एम्स ने नए मरीजों के लिए भी चिकित्सकीय परामर्श के दरवाजे खोल दिए हैं.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक अब एम्स में पहले से ही उपचार करा रहे 30 मरीजों के साथ 30 नए मरीज भी चिकित्सकीय परामर्श ले सकेंगे. एम्स की ओर से सोमवार को इस आशय का पत्र भी जारी कर दिया गया. एम्स की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि ओपीडी सेवाएं शुरू करने के दूसरे चरण में पहले से परामर्श लेते रहे 30 और 30 नए मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श लेने की अनुमति दी जाएगी. एम्स की ओर से कहा गया है कि मरीजों की बढ़ती तादाद को देखते हुए यह फैसला किया गया है. परामर्श के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सिस्टम के साथ ही इंटरैक्टिव वॉयस रिस्पॉन्स सिस्टम के जरिए अपॉइंटमेंट बुक कराए जा सकते हैं. ओपीडी में प्रवेश से पहले मरीजों में इन्फ्लूएंजा की जांच की जाएगी. इसके बाद ही मरीज को ओपीडी में प्रवेश दिया जाएगा.