कोरोना काल में इंडीज का जीत से आगाज, पहले टेस्ट में इंग्लैंड को दी मात

कोरोना काल के पहले इंटरनेशनल मैच में वेस्टइंडीज ने जीत के साथ आगाज किया है. बता दें कि कोरोना काल में ये पहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सीरीज है, जिसमें बदले हुए हालात में दोनों टीमें खेल रही थी. कैरेबियाई टीम ने मेजबान इंग्लैंड को उसी की धरती पर पहले टेस्ट मैच में 4 विकेट से मात दे दी. इसी के साथ ही मेहमान वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की मौजूदा टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली. सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच गुरुवार 16 जुलाई को मैनचेस्टर में खेला जाएगा. वेस्टइंडीज के लिए जर्मेन ब्लैकवुड ने सबसे ज्यादा 95 रन बनाए. ब्लैकवुड का यह 11वां अर्धशतक था. रोस्टन चेज ने 37 और शेन डाउरिच ने 20 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. वेस्टइंडीज को जोफ्रा आर्चर ने शुरू में ही करारे झटके दिए. आर्चर ने क्रेग ब्रेथवेट (4) और ब्रूक्स (0) को पवेलियन भेजा जबकि मार्क वुड ने शाई होप (9) का विकेट लिया. वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज जॉन कैंपबेल चोटिल हो गए थे. आर्चर का यॉर्कर उनके पांव पर लगा जिससे उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा.
आर्चर और जेम्स एंडरसन ने शुरू से ही घातक गेंदबाजी करके वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को परेशानी में रखा. बारबाडोस में जन्में तेज गेंदबाज आर्चर ने छठे ओवर में इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाई जब ब्रेथवेट ने उनकी गेंद अपने विकेटों पर खेली. आर्चर ने ब्रूक्स को अगले ओवर में LBW आउट किया. होप ने कवर ड्राइव से दो चौके लगाए, लेकिन वुड ने गेंद संभालते ही उन्हें बोल्ड कर दिया. वुड पर ड्राइव करने के प्रयास में होप चूक गए थे. रोस्टन चेस (37) को जोफ्रा आर्चर ने जोस बटलर के हाथों कैच आउट कराया. शेन डॉवरिच (20) और जर्मेन ब्लैकवुड (95) का विकेट स्टोक्स ने लिया. ग्लैंड की ओर से दूसरी पारी में जाक क्राउली (76), डोम सिबले (50), कप्तान बेन स्टोक्स (46) के अलावा रोरी बर्न्स (42) अपनी पारियों को लंबा नहीं खींच पाए. वेस्टइंडीज के गेंदबाज मेजबान बल्लेबाजों को रोकने में कामयाब दिखे. शेनॉन गैब्रियल ने 5, रोस्टन चेस तथा अल्जारी जोसफ ने 2-2 विकेट चटकाए, जबकि कप्तान जेसन होल्डर को एक विकेट मिला. पहली पारी में इंग्लैंड ने 204 रन बनाए थे, जबकि विंडीज ने 318 रनों का स्कोर बनाया था. दूसरी पारी में कप्तान बेन स्टोक्स (46) को विरोधी कप्तान होल्डर ने पवेलियन का रास्ता दिखाया, उन्हें शाई होप ने लपका. 249 के स्कोर पर इंग्लैंड का चौथा विकेट गिरा. इसके बाद 253 के स्कोर पर जाक क्राउली (76) भी लौटे. उन्हें अल्जारी जोसफ ने अपनी ही गेंद पर लपक लिया. 265 के स्कोर पर उपकप्तान जोस बटलर (9) भी टिक नहीं पाए. उन्हें भी अल्जारी ने लौटाया. डोम बेस (3) और ओली पोप (12) को क्रमशः 278 और 279 के स्कोर पर शेनॉन गैब्रियल ने बोल्ड किया. मार्क वुड (2) और जोफ्रा आर्चर (23) को आउट कर शेनॉन गैब्रियल ने इंग्लैंड की दूसरी पारी 313 रनों पर समेट दी.