रिंकू सिंह ने एशियन गेम्स से पहले किया धमाका, 18वीं बार 50+ से अधिक रन की पारी खेली, जाएंगे आयरलैंड

नई दिल्ली. रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्हें एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम में जगह मिल चुकी है. इस बीच 25 साल के इस खिलाड़ी ने लिस्ट-ए टूर्नामेंट देवधर ट्रॉफी में सोमवार को एक बार फिर कमाल की बल्लेबाजी करके टीम को संकट से निकाला. लिस्ट-ए करियर में उन्होंने 18वीं बार 50 से अधिक रन की पारी खेली. सेंट्रल जोन से खेल रहे रिंकू ने ईस्ट जोन के खिलाफ 63 गेंद पर 54 रन की पारी खेली. टीम 50 ओवर में 207 रन बनाकर आउट हो गई.

रिंकू सिंह जब बल्लेबाजी करने उतरे, तब सेंट्रल जोन की टीम 118 रन पर 4 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी. रिंकू ने 5वें विकेट के लिए कर्ण शर्मा के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की. रिंकू ने 63 गेंद पर 54 रन बनाए. 2 चौका और एक छक्का लगाया. स्ट्राइक रेट 86 का रहा. उन्हें तेज गेंदबाज मुरा सिंह ने पवेलियन भेजा. कर्ण शमा ने भी 32 गेंद पर 32 रन बनाए. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रिंकू को अगले महीने आयरलैंड के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम में चुना जा सकता है. इससे वे एशियन गेम्स से पहले इंटरनेशनल डेब्यू कर लेंगे.
हर तीसरी पारी में 50 से अधिक रन
लिस्ट-ए क्रिकेट में भी उप्र के रिंकू सिंह का प्रदर्शन अच्छा रहा है. इस मुकाबले से पहले तक उन्होंने 46 पारियों में एक शतक और 16 अर्धशतक के सहारे 1749 रन बनाए. 104 रन बेस्ट प्रदर्शन रहा है. यानी वे 47 पारियों में 18 बार 50 से अधिक रन बना चुके हैं. यानी हर तीसरी पारी में वे ऐसा करते हैं. रिंकू फर्स्ट क्लास की 63 पारियों में 7 शतक और 19 अर्धशतक जड़ चुके हैं. नाबाद 163 रन बेस्ट प्रदर्शन है.
आईपीएल 2003 में 20वें ओवर में लगातार 5 छक्के जड़कर रिंकू सिंह सुर्खियों में आए थे. वे अब तक ओवरऑल टी20 के 89 मैच में 30 की औसत से 1768 रन बना चुके हैं. 10 अर्धशतक लगाया है. 79 रन बेस्ट प्रदर्शन है. उनका स्ट्राइक रेट 141 का है, जो टी20 के लिहाज से बेस्ट है. वे 80 छक्के भी जड़ चुके हैं.