इंदौर में 4,329 लोग कोरोना संक्रमित, 24 घंटे में चार मरीजों की मौत

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4,329 पहुंच गई है और 197 लोगों ने कोरोना से जान गंवाई है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कोरोना के 41 और मामले सामने आए हैं.

  • पिछले 24 घंटे में कोरोना के 41 और मामले सामने आए हैं
  • कोरोना वायरस से 4 लोगों की पिछले 24 घंटे में मौत हुई है

इंदौर के चीफ मेडिकल ऑफिसर एमपी शर्मा ने बताया, 'पिछले 24 घंटे में 1,788 स्वैब सैंपल टेस्ट किए गए हैं. इसमें से 41 पॉजिटिव पाए गए हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 4 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या 197 हो गई है.'

मरीजों के बारे में ज्यादा जानकारी न देते हुए अधिकारी ने बताया कि अभी तक अंतिम मौत एक 65 वर्षीय वृद्धा की हुई है. अब तक 3185 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. रविवार सुबह जिले में रिकवरी 73.5 प्रतिशत पहुंच गया है. इन सबके बावजूद जिले में मरने वालों का औसत 4.55 प्रतिशत है जो कि राष्ट्रीय औसत से भी ज्यादा है.

सबसे पहले कोविड-19 केस की पहचान इंदौर में 24 मार्च को हुई थी. 24 मार्च को कोरोना के 4 मरीजों की पुष्टि हुई थी. कोरोना के बढ़ते मामले सिर्फ इंदौर में ही नहीं है. देश की राजधानी दिल्ली और आर्थिक राजधानी मुंबई में भी कुछ ऐसा ही हाल है. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4,10,000 का आंकड़ा पार कर चुकी है और अबतक 13,254 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.