इंदौर में पॉजिटिव केस से ज्यादा रिकवरी रेट, 64 फीसदी मरीज हो रहे ठीक

मध्यप्रदेश का इंदौर शहर कोरोना पॉजिटिव मरीजों की सुर्खियों में शीर्ष पर रहा है लेकिन अब इसका नाम रिकवरी रेट बढ़ने को लेकर प्रमुखता से लिया जा रहा है. लगातार रिकवरी रेट बढ़ने की जानकारी खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी. सोमवार को इंदौर दौरे पर आए मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां रिकवरी रेट 64 फीसदी से ज्यादा पहुंच गया है.
- मध्यप्रदेश का इंदौर कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित
- अब पॉजिटिव मरीजों से ज्यादा रिकवरी रेट में तेजी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा, इंदौर में पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं लेकिन उससे ज्यादा लोग रिकवर (ठीक) हो रहे हैं. चौहान ने कहा, लोगों के सहयोग से यहां की स्थिति अब नियंत्रण में है. रिकवरी की दर 64 फीसदी से ज्यादा है.
इंदौर मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित है. शिवराज सिंह चौहान का यह पहला इंदौर दौरा है. इस प्रवास के दौरान कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों और कुछ उद्योगपतियों से उनकी चर्चा प्रस्तावित है. इस प्रवास के दौरान उनका डॉक्टरों से भी मुलाकात का कार्यक्रम है. इंदौर जिले के जनप्रतिनिधियों से रेसीडेंसी कोठी में भेंट करेंगे. मुख्यमंत्री चौहान मंगलवार की सुबह इंदौर से भोपाल लौटेंगे.
इंदौर में कल (पिछले 24 घंटे) कोरोना के 27 नए मामले सामने आए थे. इसके साथ इंदौर जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 3749 तक पहुंच गई है. हालांकि इंदौर में 2390 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया है जो लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. मध्यप्रदेश का इंदौर जिला कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है जहां मरीजों की संख्या अधिक है.