मध्य प्रदेश: बागी विधायकों के आरोपों को कांग्रेस विधायकों ने किया खारिज

बेंगलुरु में कांग्रेस के बागी विधायकों के आरोपों को भोपाल के होटल में ठहरे कांग्रेस विधायकों ने खारिज कर दिया है. भोपाल के होटल में ठहरे कांग्रेस विधायकों ने एक साथ 'आजतक' से एक्सक्लूसिव बातचीत की और अपनी बात रखी. घटिया से कांग्रेस विधायक रामलाल मालवीय, बड़नगर से कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल और कालापीपल से कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने फिर दावा किया कि विधायकों से बीजेपी ने अपनी बात बुलवाई है.

  • बागी विधायकों ने जो आरोप लगाए, वह सरासर गलत
  • लोगों के कर्ज भी माफ हुए और विकास कार्य भी हुए

बेंगलुरु में बागी विधायकों की प्रेस कॉन्फ्रेंस का भोपाल में कांग्रेस विधायकों ने जवाब दिया है. विधायकों ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर बेंगलुरु में प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई. उन्होंने कहा, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से ठीक पहले बेंगलुरु में प्रेस कॉन्फ्रेंस करवाना भारतीय जनता पार्टी की रणनीति का हिस्सा है. कांग्रेस विधायकों ने कहा कि मुख्यमंत्री पर बागी विधायकों ने जो आरोप लगाए, वह सरासर गलत है. उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री सभी विधायकों से मिलते हैं, फिर भले वह आमने-सामने मिलें या फोन पर लेकिन मिलते जरूर हैं.

भोपाल के होटल में ठहरे कांग्रेस विधायकों का दावा है कि पिछले डेढ़ सालों में उनके विधानसभा क्षेत्रों में लोगों के कर्ज भी माफ हुए और करोड़ों के विकास कार्य भी हुए, इसलिए बागी विधायकों के आरोप पूरी तरह से गलत हैं. बेंगलुरु में विधायकों ने भारतीय जनता पार्टी में जाने के सवाल पर भी घुमा फिरा कर जवाब दिया है जिससे यह साफ है अभी भी वह हमारे ही साथ हैं. होटल में ठहरे कांग्रेस विधायकों ने कहा कि बेंगलुरु में जो प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई है उसमें सिर्फ उन्हीं विधायकों और पूर्व मंत्रियों को बैठाया गया जो मुख्यमंत्री कमलनाथ का विरोध करते हैं. इसीलिए उन विधायकों को इस प्रेस कॉन्फ्रेंस से दूर रखा गया जो कमलनाथ के काम से संतुष्ट हैं.

 कांग्रेस विधायकों ने कहा कि बीजेपी को डर था कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुछ विधायक कमलनाथ की तारीफ कर सकते हैं या उनका समर्थन कर सकते हैं, इसलिए उन्हें प्रेस कॉन्फ्रेंस से दूर रखा गया. कांग्रेस विधायकों ने दावा किया कि फ्लोर टेस्ट होगा तो साबित हो जाएगा कि 15 साल की झूठ की राजनीति हावी रहती है या फिर डेढ़ सालों में किया गया विकास कार्य.