थाना प्रभारी पड़ाव बलवीर मावई व उनकी टीम ने किया 1.70 लाख की चोरी का खुलासा

पियूष शिवहरे,
महिमा न्यूज़,ग्वालियर। पड़ाव थाना के अंतर्गत आनेवाले गांधी नगर में हुई चोरी का खुलासा करते हुए पड़ाव थाना प्रभारी बलवीर मावई ने महिमा न्यूज़ को बताया की दिनांक 3.9.19 की रात्रि में फरियादी दिनेश बहल के घर
K-22 गांधीनगर से अज्ञात चोर द्वारा 3 मोबाइल फोन पांच सोने की अंगूठी एवं सोने की चेन के साथ ₹4000 नगदी चोरी की गई थी जिस पर से थाना पड़ाव में अपराध क्रमांक 480/19 धारा 457,380 के तहत कायमी की गई थी। जिसकी विवेचना पड़ाव पुलिस द्वारा की गई थी विवेचना में साइबर सेल की मदद से चोरी गए मोबाइल की सीडीआर एवं टावर लोकेशन के आधार पर राजेश केवट निवासी हजीरा जोकि चोरी का मोबाइल चला रहा था जिसने सोनू श्रीवास्तव से मोबाइल खरीदा बताया जिसकी निशानदेही पर सोनु श्रीवास्तव निवासी हजीरा,गोलू श्रीवास्तव निवासी काँचमिल,कन्हैया गुप्ता निवासी हजीरा को राउंडअप किया गया था सभी आरोपियों से गहन पूछताछ की गई तो सभी आरोपी गणों द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया गया एवं एक आरोपी विक्कू उर्फ विकाश उर्फ मुर्गा जो फरार चल रहा था जिसे कड़ी लग्न एवं मेहनत से पड़ाव पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। चोरी गए माल में से दो मोबाइल 5 सोने की अंगूठी एक सोने की चेन कुल कीमत ₹170000 का माल बरामद किया गया है साथ ही आरोपियो के कब्जे से एक स्कूटी 5 मोबाइल और भी बरामद किए गए हैं जिनके मालिकों की तलाश की जा रही है। उपरोक्त चोरी ट्रेस करने में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय नवनीत भसीन के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम,नगर पुलिस अधीक्षक महोदय एवं थाना प्रभारी पड़ाव बलवीर मावई,विवेचना अधिकारी उप निरीक्षक संतोष विश्वकर्मा, आरक्षक राघवेंद्र कंसाना आरक्षक सीताराम तोमर आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही है


Mahima News Live 24x7


Mahima News Media Group


Mahima Express Media Group