ग्वालियर में शैंकी की खुदकुशी मामले की जांच सीआईडी करेगी, डीएसपी व पत्नी ममता शर्मा आरोपी

चंबल संभाग के मुरैना में सतेंद्र उर्फ शैंकी सिकरवार की खुदकुशी के मामले में आरोपी सेवानिवृत्त डीएसपी महेंद्र शर्मा व उनकी पत्नी ममता शर्मा का प्रकरण जांच के लिए अपराध अनुसंधान शाखा (सीआईडी) को सौंपा गया है। यह दंपत्ती ग्वालियर में रहते है। शैंकी सिकरवार ने विगत माह खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी।

डीएसपी व उनकी पत्नी की गिरफ्तारी पर 10 हजार का इनाम घोषित

शैंकी सिकरवार ने खुदकुशी करने से पहले सुसाइड नोट भी लिखा था जिसमें सेवानिवृत्त डीएसपी महेंद्र शर्मा व उनकी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए गए थे। इस सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ शैंकी को खुदकुशी के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज कर लिया था। वरिष्ठ अधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर सीआईडी जांच के आदेश की पुष्टि की है। सेवानिवृत्त डीएसपी व उनकी पत्नी की गिरफ्तारी पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित है। इस मामले में मृतक शैंकी के पिता रामनरेश सिंह सिकरवार ने पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न किए जाने पर न्यायालय में याचिका भी दायर की गई है।