पहली बार सेमीफाइनल हारी ऑस्ट्रेलिया, टूटा छठी बार चैम्पियन बनने का सपना

पांच बार की वर्ल्ड चैम्पियन और मौजूदा विजेता ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में शिकस्त देकर टूर्नामेंट से नॉकआउट कर दिया.

पांच बार की वर्ल्ड चैम्पियन और मौजूदा विजेता ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में शिकस्त देकर टूर्नामेंट से नॉकआउट कर दिया.

यह पहला मौका है जब ऑस्ट्रेलिया को किसी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. वर्ल्ड कप के इतिहास में यह कंगारू टीम का आठवां सेमीफाइनल मुकाबला था.

इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम साल 1975, 1987, 1996, 1999, 2003, 2007 और 2015 के सेमीफाइनल में जब भी पहुंची तो उसमें वह दो बार उप-विजेता और पांच बार वर्ल्ड चैम्पियन बनी.

ऑस्ट्रेलिया को 1975 वर्ल्ड कप के फाइनल में वेस्टइंडीज और 1996 वर्ल्ड कप के फाइनल में श्रीलंका ने मात दी थी. कंगारू टीम 1987, 1999, 2003, 2007 और 2015 में वर्ल्ड कप जीत चुकी है.

2019 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार वर्ल्ड चैम्पियन बनने का मौका गंवा दिया. दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम 27 साल बाद वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है. आखिरी बार इंग्लैंड की टीम 1992 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी. 2019 वर्ल्ड कप के फाइनल में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीमें रविवार 14 जुलाई को लॉर्ड्स के मैदान पर आमने-सामने होंगी. इन दोनों ही टीमों ने आज तक वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीता है. तय है कि इस बार दुनिया को क्रिकेट में नया वर्ल्ड चैम्पियन मिलेगा.